नैया पड़ी भंवर में

  • Naiya Pado Bhanwar Mein

जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश

गिरिजा के ओ दुलारे, मेरी सभा में आ जा-०२
नैया पड़ी भंवर में, बस पार तू लगा जा-०४
गिरिजा के ओ दुलारे, मेरी सभा में आ जा-०२
नैया पड़ी भंवर में, बस पार तू लगा जा-०२

अर्जी लगा रहे हैं, तुमको मना रहे हैं-०२
आ जाओ गौरी नंदन, तुमको बुला रहे हैं-०२
हे टेढ़ी सूढ़ वाले,
हे टेढ़ी सूढ़ वाले, बिगड़ी मेरी बना जा-०२
नैया पड़ी भंवर में, बस पार तू लगा जा-०३

और इस भजन से भी आनंदित हों: आ जाओ गजानन आसन पर

जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश
जय गणेश, बोलो जय गणेश

आ जाओ शिव के प्यारे, करते तुम्हारा वंदन-०२
अब लाज राखो मेरी, करते तुम्हारा सुमिरन-०२
मंगल के तुम हो दाता,
मंगल के तुम हो दाता, आजा मेरे गणराजा-०२
नैया पड़ी भंवर में, बस पार तू लगा जा-०३

बिगड़ी बनाई तुमने, जो दर है तेरे आते-०२
बिन मांगे सबने पाया, भर भर के झोली जाते-०२
हे मूस की सवारी,
हे मूस की सवारी, सोहे तुम्हे गणराजा-०२
नैया पड़ी भंवर में, बस पार तू लगा जा-०४


मिलते-जुलते भजन...