नाचे बालाजी

  • Nache Balaji

मस्ती में नाचे अंजनी का लाला,
क्या?
मस्ती में नाचे अंजनी का लाला,
देख देख जिसको, हुआ जग मतबाला !

जय श्रीराम !
जय श्रीराम !

राम जी के कीर्तन में,
राम जी के कीर्तन में, नाचे बालाजी,
राम जी के कीर्तन में,
हो राम जी के कीर्तन में,नाचे बालाजी,
राम जी के कीर्तन में,नाचे बालाजी,
हाथों में खड़ताल लेके, झूमे बालाजी,
राम जी के कीर्तन में,
वाह जी वाह,
राम जी के कीर्तन में, नाचे बालाजी-०२
राम जी के कीर्तन में।

जय श्रीराम !

रोम रोम में राम रमें हैं,
राम जी के काज में बालाजी लगे हैं,
क्या समझे?
रोम रोम में राम रमें हैं,
राम जी के काज में बालाजी लगे हैं,
राम नाम की धुन को सुनके-०२
मस्ती में नाचे बालाजी,
राम जी के कीर्तन में,
जय श्रीराम !
राम जी के कीर्तन में, नाचे बालाजी-०२
राम जी के कीर्तन में।

इस भजन को भी सुनें: सीता राम सीता राम, सीताराम कहिये

दुनिया के लोग बालाजी के दीवाने,
बालाजी मेरे राम के दीवाने,
क्यूँ, क्या समझे?
दुनिया के लोग मेरे बाबा के दीवाने,
बालाजी मेरे राम के दीवाने,
दुनियादारी दीवानी कर दी-०२
ऐसे नाचे बालाजी,
जय श्रीराम !
राम जी के कीर्तन में,
जय श्रीराम,
राम जी के कीर्तन में, नाचे बालाजी-०२
राम जी के कीर्तन में।

मंगल को जन्मे, मंगल हीं करते,
मित्तल की झोली बालाजी हैं भरते,
क्या समझे?
मंगल को जन्मे, मंगल हीं करते,
भक्तों की झोली बालाजी हैं भरते,
सच्चे मन से दर पे आजा,
सच्चे मन से ढोक लगा जा,
तुझको बना देंगे लाला जी ,
राम जी के कीर्तन में,
जय श्रीराम !
राम जी के कीर्तन में, नाचे बालाजी-०२
राम जी के कीर्तन में।


मिलते-जुलते भजन...