नाद में तू सांस में तू बसा है शिव

  • Naad Mein Tu Saans Mein Tu Basa Hai Shiv

नाद में तू सांस में तू बसा है शिव,
कण कण में कण कण में रचा है शिव,
धड़कन में तू ध्यान में तू बसा है शिव,
हर रोम रोम में हर पल पल में बसा है शिव।

ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !

जटा में गंगा चंद्र ललाट पर,
भस्म रमाये औघड़नाथ,
कालों का काल महाकाल तू,
दीनों का तू सच्चा साथ,
विष पिया तू जग बचाया,
करुणा का तू सागर शिव,
नाद में तू सांस में तू,
हर स्वांस में तू अम्बर शिव,
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !

ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
हर हर महादेव बोल के देख,
मन के बंधन खोल के देख,
हर हर महादेव शरण में आ,
जीवन नैया डोल के देख।

और इस भजन को भी देखें: कदम कदम पे करम तुम्हारा

हर हर महादेव !
हर हर महादेव !
ना राजा तू ना भिखारी,
सबके मन का ज्ञानी शिव,
समन में तू सुमिर में तू,
निर्गुण भी तू सगुण शिव,
भक्त पुकारे दौड़े आये,
भोले बाबा दानी शिव,
नाद में तू सांस में तू,
हर प्राण में तू ध्यानी शिव,
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !

ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
शिव शिव शिव
सांस भीतर शिव,
सांस बाहर शिव,
मन में शिव, चित में शिव,
ध्यान में शिव, जान में शिव,
ॐ नमः शिवाय !

ॐ नमः शिवाय !
शमशान में तू कैलाश में तू,
सृष्टि का आधार शिव,
आदि अनंत तू हीं सत्य,
तू हीं जीवन सार शिव,
डमरू बोले नाद बजे,
नाचे जग सार शिव,
नाद में तू हर सांस मैंउन तू,
हर ताल में तू, लयकार शिव,
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !

बोल बम बोल बम,
भोले बम भोले बम,
गंगा जल से अभिषेक,
मन से मिटे हर एक लेख,
भोले बाबा कृपा करो,
काट जाए जीवन का फंदा एक,
हर हर महादेव !

हर हर महादेव !
नाद में तू सांस में तू बसा है शिव,
बसा है शिव हर रूप में हर नाम में,
बसा है शिव, बसा है शिव,
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !


मिलते-जुलते भजन...