ना तो शिरडी की गलियां सोती है

  • Na To Shirdi Ki Galiyan Soti Hai

ना तो शिरडी की गलियां सोती है-०२
ना तो शिरडी का राजा सोता है-०२
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है,
तुम्ही बताओ दुनिया वालो, ऐसा कहाँ होता है-०२
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है-०२

जो भी फकीर के मन को भाये,
शायद फ़कीर होगा-०२
जो भी फ़क़ीर के मन को भाये,
शायद फ़क़ीर होगा-०२
साईं उसको गले से लगाते, जो तन्हाई में कोई रोता है,
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है,
तुम्ही बताओ दुनिया वालो, ऐसा कहाँ होता है-०२
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है-०२

और इस भजन क़ो भी देखें: चिन्ता से भरा दिल सांई को दे दे

आँसुअन की धरा बहते-बहते,
आयी है साईं के द्वारे-०२
मेरी भी नैया क़ो पार लगा दे,
अब तो दिखा दे किनारे-०२
उसे जीवन-मरण का पता क्या है-०२
जो साईं के चरणों में सोता है,
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है,
तुम्ही बताओ दुनिया वालो, ऐसा कहाँ होता है-०२
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है-०२

साईं से इतनी विनती है मेरी,
हो न कभी ये जुदाई-०२
हमसर क़ो दामन में अपने छुपाके,
साईं जी देना गवाही-०२
तेरे फूलों क़ो चुन-चुन के साईं जी-०२
कोई सपने वफ़ा के संजोता है,
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है,
तुम्ही बताओ दुनिया वालो, ऐसा कहाँ होता है-०२
ना तो शिरडी की गलियां सोती है, ना तो शिरडी का राजा सोता है-०२


मिलते-जुलते भजन...