मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा

  • Mushak Par Deva Baithe Jai Ganraja

मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा
सज धज के देवा आते जय गणराजा।।

भक्तों की टोली नाच झूम के बोले
वक्र तुंड है देवा है हमारे।।

मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा
मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा।।

वक्र तुंड है देवा हमारे
सूर्य कर्ण है देवा हमारे
मंगल मूर्ति की झाँकी प्यारी
जय विघ्नेश्वर जय देवेश्वर
जय गणनायक जय परमेश्वर

मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा
मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा

एक दन्त श्री गण देवा
भक्तो मन से करलो सेवा।।

सुख कर्ता दुख हर्ता स्वामी
जय लंबोदर जय प्रथमेश्वर
जय जयकारा जय जगदीश्वर

मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा
मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा

रिद्धि सिद्धि के स्वामी गजानन
शिव गौरी के प्यारे नंदन
चतुर्भुजी की महिमा न्यारी
जय भुवनेश्वर जय मयूरेश्वर
सिद्धि विनायक जय करुणेश्वर।।

मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा
मूषक पर देवा बैठे जय ​​गणराजा।।

मिलते-जुलते भजन...