मुझको राम जी माफ करना लंका धोखे से जल गई

  • mujhko ram ji maaf karna lanka dhokhe se jal gayi

मुझको राम जी माफ करना लंका धोखे में जल गई…..

भूख लगी तो फल मैंने खाऐ,
लंका निश्चर मारने आए,
पूछ मे मेरी आग लगाई,
तब ही हवा ये चल गई,
मुझको राम जी माफ करना लंका धोखे से जल गई…….

मारता तो प्रभु आज्ञा लेता,
उनकी खाट खड़ी कर देता,
मार ना पाया लंकापति को,
नाथ बात ये खल गई,
मुझको राम जी माफ करना लंका धोखे में जल गई……

मिलते-जुलते भजन...