मुझे रंग दे अपने रंग साई मैं तेरी हु

  • mujhe rang de apne rang sai main teri hu

मुझे रंग दे अपने रंग साई मैं तेरी हु,
साई मैं तेरी हु साई मैं तेरी हु,

छोड़ के सारी दुनिया दारी दिल में रखी तस्वीर तुम्हारी,
अब दुनिया लगे बेरंग साई मैं तेरी हु,

जब से तेरी शरण में आई आ कर दर पे शीश जुकाई,
नहीं भाये जग का ढंग साई मैं तेरी हु,

नाम तेरे सब कुछ लिख डाला हम सब को तो तारने वाला,
बस रख ले अपने संग साई मैं तेरी हु,

मिलते-जुलते भजन...