मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए

  • mujhe meri maiya ji ka pyar chahiye

मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
आस लगी है माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए

तेरे दरबार बुला ले मइया
चरणो से अपने लगा ले मइया
दुनिया से मुझे कुछ लेना नहीं
बस मुझे अपना बना ले मइया
सोना, नहीं चांदी ,नहीं हीरे मोती
मुझे बस माँ का दरबार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए

मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए
आस लगी है माँ के दर्शन की
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए
मुझे मेरी मइया जी का प्यार चाहिए

मिलते-जुलते भजन...