मुझे ला दो गणेश बप्पा
गणपति बप्पा मोरया !
मंगल मूर्ति मोरया !
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा-०२
कैसे भी लाओ कहीं से लाओ, चाहे ढूंढो चप्पा चप्पा-०२
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा-०२
हाँ भाग्य विधाता हैं मेरे गणेशा, हाथो की रेखा सजा देंगे,
बैठेंगे जब आ करके घर में, बप्पा ज्ञान बढ़ा देंगे,
भाग्य विधाता हैं मेरे गणेशा, हाथो की रेखा सजा देंगे,
बैठेंगे जब आ करके घर में, बप्पा ज्ञान बढ़ा देंगे,
मेरिट लिस्ट में नाम के मेरे, देवा लगा देंगे ठप्पा-०२
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा,
ए पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा।
गणपति बप्पा मोरया !
मंगल मूर्ति मोरया !
जहाँ जहाँ पर बैठे गणेशा, भक्ति का होता तराना है,
मैं भी गाउंगी देवा की महिमा, देखेगा सारा ज़माना है,
हां जहाँ जहाँ पर बैठे गणेशा, भक्ति का होता तराना है,
हां मैं भी गाउंगी देवा की महिमा, देखेगा सारा ज़माना है,
शाम सवेरे नाचूंगी झूम के, पंजाबी भांगड़ा टप्पा,
अरे शाम सवेरे नाचूंगी झूम के, पंजाबी भांगड़ा टप्पा,
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा-०२
और इस भजन को भी सुनें: गौरी के गणपति लाल पधारो पूजन में
चुन्नू मुन्नू के पप्पा ने, घर में गणेश जी लाये हैं,
उनके दिन और रात हैं बदले, जो माँगा वो पाये हैं,
अरे चुन्नू मुन्नू के पप्पा ने, घर में गणेश जी लाये हैं,
हां उनके दिन और रात हैं बदले, जो माँगा वो पाये हैं,
बदलेगी अपनी भी किस्मत, मैं बोलूं सप्पा सप्पा-०२
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा-०२
कैसे भी लाओ कहीं से लाओ, चाहे ढूंढो चप्पा चप्पा-०२
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा-०२
हां पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा,
पप्पा मेरे पप्पा, मुझे ला दो गणेश बप्पा।
