मुझे अपना बेटा बना लो माँ

  • mujhe apna beta bana lo maa

है देवास वाली माई
मुझे अपना बेटा बना लो माँ
तुमसे फिर आस लगाई अब अपना बेटा बना लो माँ

1- तेरे चरणो मे रखा मेरा भी नसीब है
दुनिया मे तु ही मेरे सबसे करीब है
मेरा सब कुछ तु महामाई मुझे अपना बेटा बना लो माँ

2- तेरे नाम से ही होता मेरा तो सवेरा माँ
सच कहूँ तेरे बिन कोई ना मेरा माँ
मे हूँ तेरी परछाई अब अपना बेटा बना लो माँ

3- पंकज पुकारता सुन लो आवाज माँ
रखना पड़ेगी अब तुझे मेरी लाज माँ
तेरी नगरी जयंत को भाई अब अपना बेटा बना लो माँ
है देवास् वाली माइ मुझे अपना बेटा बना लो माँ

मिलते-जुलते भजन...