मोरपंख वाला मिल गया

  • Morpankh Wala Mil Gaya

मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया,
अकेला गया था ब्रज में,
कोई ना था मेरे संग में,
अकेला गया था ब्रज में,
कोई ना था मेरे संग में,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया।

और इस भजन को भी देखें: बोल सांवरिया बोल तुझको कैसे रिझाया जाए

नींद उड़ाई बंसी बजा के,
चैन चुराया नैन लड़ा के,
नींद उड़ाई बंसी बजा के,
चैन चुराया नैन लड़ा के,
लगी आस मेरे मन में,
गया था मैं वृन्दावन में,
लगी आस मेरे मन में,
गया था मैं वृन्दावन में,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया।

बांके बिहारी को मैं ह्रदय में बसाऊं,
तुझ बिन कन्हैया मोरे चैन ना पाऊं,
बांके बिहारी को मैं ह्रदय में बसाऊं,
तुझ बिन कन्हैया मोरे चैन ना पाऊं
लगन लगी तन मन में,
ढूंढ रहा मैं निधि वन में,
लगन लगी तन मन में,
ढूंढ रहा मैं निधि वन में,
तेरी अदा वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया,
मोरपंख वाला मिल गया,
बांसुरीवाला मिल गया।


मिलते-जुलते भजन...