मोरे अंगना भवानी आई रे

  • more angna bhwani aai re

मोरे अंगना भवानी आई रे,

चौंक पुराओ और माटी रँगाओ,
माटी रँगाओ मेरे घर को सजाओ,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

वरले बरणो रूप धरे है दादा जी भैरव संग में चले है,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

नोखा भर भर बोदे ज्वारे,
आई है बाहुनि भगतो के द्वारे,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

कहा लगा गई देर भवानी,
आई जगदमबा जब उदित की वारि,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

मिलते-जुलते भजन...