मोहे लागी लगन गुरु चरणन की

  • mohe laagi lagan guru charanan ki

मोहे लागी लगन गुरु चरणन की

चरण बिना मुझे कुछ नहीं भाये,
जग माया सब स्वपनन की

भव सागर सब सूख गया है,
फिकर नाही मोहे तरनन की

आत्म ज्ञान दियो मेरे सतगुरु,
पीड़ा मिटी भव मरनन की

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
आस बंधी गुरु चरणन की

मिलते-जुलते भजन...