मोदक पे मोदक खाए गयो रे

  • modak pe modak khaye gayo re

धुन- भक्तों को दर्शन दे गई रे
मोदक, पे मोदक, खाए गयो रे,
माँ, गौरा का लाला ॥
गौरा का, लाला माँ, गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मैंने पूछा, बालक से, नाम तेरा, क्या है ।
हंस हंस, गणपति, बताए गयो रे,
माँ, गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मैंने पूछा, बालक से, माता पिता कौन है, ।
शिव, गौरा, बताए गयो रे,
माँ, गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मैंने पूछा, बालक से, रहता कहाँ है ।
कैलाश, पर्बत, बताए गयो रे,
माँ गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मैंने पूछा, बालक से, वाहन तेरा क्या है ।
मूषक, की सवारी, बताए गयो रे,
माँ, गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मैंने पूछा, बालक से, भोग तेरा क्या है ।
लड्डू, मोदक, बताए गयो रे,
माँ, गौरा का लाला ।
मोदक, पे मोदक…

मिलते-जुलते भजन...