मिलते नही है भगवान गुरू के बिना
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना-०४
गंगा में नहाले चाहे यमुना में नहाले-०४
नहाले नै चाहे हरिद्वार गुरु के बिना-०२
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना-०२
मंदिर में जा ले चाहे मज्जिद में जा ले-०४
जा ले नै चाहे चारो धाम गुरु के बिना-०२
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना-०२
आगे यह भी देंखें: बोल बोलके थक गए तुम दुनिया के सारे बोल
गीता पढ़ ले चाहे रामायण पढ़ले-०४
पढ़ ले नै वेद पुराण गुरु के बिना-०२
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना-०२
चाहे तुम सौ माला जप ल्यो-०४
चाहे तुम सौ धूणी रमा ल्यो-०२
चाहे तुम ले ल्यो सन्यास गुरु के बिना-०२
मिलते नही है भगवान गुरू के बिना-०४
