मिग्सर का आया त्यौहार है

  • migsar ka aaya tayohar hai

मिग्सर का आया त्योहार है,
सज गया चुरू दरबार है,
बेठे श्री बाबोसा सरकार है,
दर्शन को दिल बेकरार है।

एक बरस का इंतजार है,
मिग्सर की पाँचम आई द्वार है,
दर्शन को अखियाँ तरसी है,
सावन के जैसे झर झर बरसी है,
होने वाला उनका दीदार है,
दर्शन को दिल बेकरार है,
मिग्सर का आया त्योहार है,
सज गया चुरू दरबार है…..

दिलबर अब किसका इंतजार है,
संग तेरे बाबोसा परिवार है,
भक्तो को मिलता जहाँ प्यार है,
प्राची वो चुरू दरबार है,
आओ हम भी चले एकबार है,
दर्शन को दिल बेकरार है,
मिग्सर का आया त्योहार है,
सज गया चुरू दरबार है…..

मिलते-जुलते भजन...