मेरी श्यामा प्यारी
तेरे नाम…..
तेरे नाम….
राधे तुम्हारे हीं प्रेम में, कुछ ऐसे खो जायें,
राधे तुम्हारे हीं प्रेम में, खो जायें,
राधे तुम्हारे हीं प्रेम में, कुछ ऐसे खो जायें,
हर जन्म में तुमको हीं, अपना हम पायें,
जो है जग से न्यारी, वो है श्यामा प्यारी,
बृषभान दुलारी, मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी।
हम सब पे कृपा करती, सरकार लाडली जी,
हम सब पे कृपा करती, लाडली जी,
हम सब पे कृपा करती, सरकार लाडली जी,
चरणों में हमें रहना, ये दरकार लाडली जी,
ये है अरज हमारी, मेरी श्यामा प्यारी,
बृषभान दुलारी, मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: राधा गोरी गोरी
नाम तुम्हारा लेते लेते, तोड़ दूँ दम बरसाने में,
सच्चा सुख मिलता आँखों को, दरश तुम्हारा पाने में,
आया हूँ मैं दरबार तुम्हारे, कृपा करो मुझपे राधे,
देर करा करती हो श्यामा, तुम सबको अपनाने में,
लीला तेरी न्यारी, मेरी श्यामा प्यारी,
बृषभान दुलारी, मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी।