मेरी आस बालाजी मेरा विशवास बालाजी

  • meri aas balaji mera vishwas balaji

जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,
जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
जब जब भी संकट आया था मेरे पास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी,
मेरी आस बालाजी मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी।

हाँ… किसी ने भी बाबा मेरा साथ ना निभाया था,
तू ही बाबा सालासर से चल करके आया था,
हो… किसी ने भी बाबा मेरा साथ ना निभाया था,
तू ही बाबा सालासर से चल करके आया था,
तेरे साथ का मुझको है एहसास बालाजी,
तेरे साथ का मुझको है एहसास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी,
मेरी आस बालाजी मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी।

हाँ… लाल लंगोट तेरे हाथ मे घोटा है,
कोई दरवार से खाली ना लौटा है,
हो…लाल लंगोट तेरे हाथ मे घोटा है,
कोई दरवार से खाली ना लौटा है,
तेरी करजाई मेरी हर सांस बालाजी,
तेरी करजाई मेरी हर सांस बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी।

हाँ… हारूंगा ना बाबा जब तक तू मेरे साथ है,
सिर पे कन्हैया के तो तेरा ही तो हाथ है,
हो… हारूंगा ना बाबा जब तक तू मेरे साथ है,
सिर पे कन्हैया के तो तेरा ही तो हाथ है,
मतलब की दुनिया मे तू मेरा खास बालाजी,
अरे मतलब की दुनिया मे तू मेरा खास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
मेरी आस बालाजी, मेरा विशवास बालाजी,
बालाजी !

और इस भजन को भी देखें : घर के द्वार पे बजरंगी का पहरा


मिलते-जुलते भजन...