|

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली

  • Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali

ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की

ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली

हम सभी में हर किसी के दिल में है वोही
हो ज़मीं या आसमां हो वो है हर कहीं

रोशिनी ये म्यूजिक का नाम है
ये जहाँ सारा उसी का कम है

उसने बनायी सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने बनायीं सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली

उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
क्यों ना भला मैं दूर रहूँ
आएगा वो मेरे लिए

उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए

दुनिया मेरी कैसे चमके
जैसे रोशनी ने रोशनी हो भर दी हर कहीं
दुनिया सारी ऐसी महके
जैसे इस ख़ुशी में हर कहीं वो महके हर कहीं

आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली

मिलते-जुलते भजन...