मेरे सिर पे सदा ही तेरा,हाथ रहे
मेरे सिर पे सदा ही तेरा,हाथ रहे,
मेरे बाबा तू हमेशा मेरे,साथ रहे….॥
जैसे नैनो में ज्योति,प्रकाश रहे,
चिमटे वाले बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे……॥
तू है बाहर तू है,मेरे रोम रोम विच तू है,
अंदरो मैं जैसे,चिराग रहे,मेरे बाबा तू हमेशा………..
ऐसी किरपा मुज पर होई,खुशियाँ ही खुशियाँ थोड़ ना कोई॥
जैसे बचो के संग,माँ बाप रहे.मेरे बाबा तू हमेशा……………….
जोगी सोहना सिंगिया वाला बगल में झोली गल रुद्र दी माला॥
सचे भगतो मैं सदा तेरा वास रहे,मेरे बाबा तू हमेशा……………
दर्शन तेरे देख के जीवा,चरण तेरे मैं धोई धोई पीवा॥
सोहनी के लवो पे,तेरा जाप रहे,मेरे बाबा तू हमेशा……….