मेरे शिव शंकर जी आये है

  • mere shiv shankar ji aaye hai

मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,
प्रेम रंग बरसाए है आज नचना ही पैना,

माँ गोरा संग रास रचाये मस्ती में वो डमरू बजाये,
सब के खुशिया लुटाये है आज नचना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,

भोले बाबा जी बर्फानी भूखे को अन दे प्यासे को पानी,
जग पे कर्म कमाए है आज नचाना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,

जसम भी तेरे गुण गाये पायल डोगरा भी शीश झुकाये,
तेरे ही खेद रचाये है आज नचना ही पैना,
मेरे शिव शंकर जी आये है आज नचना ही पैना,

मिलते-जुलते भजन...