मेरे साईं तेरी शिर्डी बहुत अब याद आती है

  • mere sai teri shirdi bahut ab yaad aati hai

मेरे साईं तेरी शिर्डी बहुत अब याद आती है
जो बैठू ध्यान में तेरे मेरी बिगड़ी बनाती है
मेरे साईं तेरी शिर्डी बहुत अब याद आती है

जो भर आई मेरी आंखे साईं तेरे दर्श पाने को
तेरे दर्शन की प्यासी है मेरी अखियाँ उदासी है
मेरे साईं तेरी शिर्डी बहुत अब याद आती है

तेरे चरणों में सिर रख कर हुआ रोशन हर इक मंजर
धुनी जब जग म्गाती है हमे दुःख से बचाती है
मेरे साईं तेरी शिर्डी बहुत अब याद आती है

मिलते-जुलते भजन...