मेरे मन में हैं राम

  • Mere Man Mein Hain Ram

मेरे तन में हैं राम, मेरे मन में हैं राम,
मेरी धड़कन में राम, मेरे जीवन में राम,
राम राम राम राम राम राम राम,
राम राम राम राम राम राजा राम,
मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
मेरे तन में हैं राम, मेरे मन में हैं राम,
मेरी धड़कन में राम, मेरे जीवन में राम,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
मैं तो राम की धुन में सदा खोया रहा,
राम के मैं सदा चरणों में रहा,
मेरे मन में प्रभु रघुनन्दन बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
मेरे तन में हैं राम, मेरे मन में हैं राम,
मेरी धड़कन में राम, मेरे जीवन में राम।

अब कोई ना रंग मुझपे चढ़ पायेगा,
रंग भगवा हीं मुझपे नजर आएगा,
जय सियाराम, जय सियाराम,
जय सियाराम, राजा राम,
हो मन में बस गए ऐसे प्रभु राम जी,
मेरा ह्रदय अयोध्या नजर आएगा,
राम करके कृपा मुझमे ऐसे रचे,
मेरे घर में चारो धाम बने,
मेरे मन में प्रभु रघुनन्दन बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
मेरे तन में है राम, मेरे मन में है राम,
मेरी धड़कन में राम, मेरे जीवन में राम।

और इस भजन से भी प्रसन्नचित हों: जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है

राम के नाम की है कमाई खरी,
मुझको पापों से कर देगी ये तो बरी,
जय सियाराम, जय सियाराम,
जय सिया राम, राजा राम,
अंत में साथ मेरा निभाएगी ये,
और माया रहेगी धरी की धरी,
राम का नाम घर मेरे ऐसे रमे,
मेरे घर में हीं है चारो धाम बने,
मेरे मन में प्रभु रघुनन्दन बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
ओ मेरे मन में प्रभु श्री राम बसे,
मेरे घर में है चारो धाम बने,
मेरे तन में है राम, मेरे मन में है राम,
मेरी धड़कन में राम, मेरे जीवन में राम।


मिलते-जुलते भजन...