मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम
मेरे मन के मंदिर में-02
मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम,
मेरे मन के मंदिर में गूंजे सुबह और शाम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम
जय श्री श्याम-04
मेरे मन के मंदिर में-02
मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम-02
भिक्षुक बनकर कौन था आया कुछ ना समझ में आयी,
भेष बदल कर आये बाबा रह गयी मैं भरमाई,
रह गयी मैं भरमाई बाबा रह गयी मैं भरमाई,
भिक्षुक बनकर कौन था आया कुछ ना समझ में आयी,
भेष बदल कर आये बाबा रह गयी मैं भरमाई,
मेरे लिए भूखे में बाबा मेरे लिए भूखे में,
मेरे लिए भूखे में बाबा बांटे सबको दान,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम
जय श्री श्याम-04
कदम कदम पर लेने परीक्षा शायद भगवन आये,
उसकी लीला वोही जाने कोई समझ ना पाए,
कोई समझ ना पाए लीला कोई समझ ना पाए,
कदम कदम पर लेने परीक्षा शायद भगवन आये,
उसकी लीला वोही जाने कोई समझ ना पाए,
मेरे लिए आचक में ईश्वर मेरे लिए आचक में,
मेरे लिए आचक में ईश्वर सबका रखे है ध्यान,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम
जय श्री श्याम-04
कलम अमन की करे साधना पूजा सुर में गाये,
खाटू वाले श्याम की मुरली सुर में सुर को मिलाये,
सुर में सुर को मिलाये मुरली सुर में सुर को मिलाये,
कलम अमन की करे साधना पूजा सुर में गाये,
खाटू वाले श्याम की मुरली सुर में सुर को मिलाये,
नंदू जी हैं साथ निभाए-02
नंदू जी हैं साथ निभाए रखे है सुर का ध्यान,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम
जय श्री श्याम-04
मेरे मन के मंदिर में-02
मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम-02