मेरे घर में पधारो प्यारी तुलसी मईया
मेरे घर में पधारो मईया, घर आओ तुलसी मईया-०२
खुशियों की दे दो छइयां, अब थाम लो मेरी बइयां-०२
हाँ खुशियों की दे दो छइयां, अब थाम लो मेरी बइयां,
मेरे घर में पधारो मईया, घर आओ तुलसी मईया-०२
आप की महिमा, सबसे न्यारी,
विष्णु जी की, तुम हो प्यारी,
विष्णु जी से, वर है पाया,
शालिग्राम से, ब्याह रचाया,
विष्णु जी से, वर है पाया,
शालिग्राम से, ब्याह रचाया,
तुमको चाहते, हैं बनवारी,
जय हो तुलसी, मईया तुम्हारी,
तुमको चाहते, हैं बनवारी,
जय हो तुलसी मईया तुम्हारी, मईया तुम्हारी,
हां विष्णु जी के मन में, रहती घर तेरी छइयां,
मेरे घर में पधारो मईया, घर आओ तुलसी मईया-०२
और इस भजन को भी देखें: आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना
जिस घर में है, वास तुम्हारा,
मिटता दुख का, हर अँधियारा,
सुख की ज्योति, वहां पे जलती,
भक्तों को तेरी, कृपा मिलती,
सुख की ज्योति, वहां पे जलती,
भक्तों को तेरी, कृपा मिलती,
आंगन को, हर पल महकातीं,
खुशियों के सदा, फूल खिलातीं,
आंगन को, हर पल महकातीं,
खुशियों के सदा फूल खिलातीं, खिलातीं खिलातीं,
दूर सभी संताप भगाती, तुम भक्तों की खिवईया,
मेरे घर में पधारो मईया, घर आओ तुलसी मईया-०२
मेरे घर भी, आ जाओ माँ,
किरपा अपनी, बरसाओ माँ,
धन्य करो माँ, किरपा देकर,
हाथ हमारे, सिर पर रखकर,
धन्य करो माँ, किरपा देकर,
हाथ हमारे, सिर पर रखकर,
चरणों में हमें, दे दो सहारा,
मांगते हैं माँ, द्वार तुम्हारा,
चरणों में हमें, दे दो सहारा,
मांगते हैं माँ द्वार तुम्हारा, द्वार तुम्हारा,
मेरी लाज रखो तुलसी माँ, शर्मा के पार लगईया,
मेरे घर में पधारो मईया, घर आओ तुलसी मईया-०४


