|

मेरे घर में करो बसेरा लक्ष्मी माँ

  • Mere Ghar Mein Karo Basera Lakshmi Maa

जय माँ लक्ष्मी वैभव दानी, मेरे घर में करो बसेरा-०४
धन धान्य भरो अब दया करो, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय माँ लक्ष्मी वैभव दानी, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय आदिलक्ष्मी माँ जगदाती, मेरे घर में करो बसेरा-०४
खुशहाल रहे परिवार सदा, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय आदिलक्ष्मी माँ जगदाती, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय धनलक्ष्मी माँ धन दायी, मेरे घर में करो बसेरा-०४
धन बढ़े सदा दो बरकत माँ, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय धनलक्ष्मी माँ धन दायी, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय गजलक्ष्मी माँ वरदानी, मेरे घर में करो बसेरा-०४
सौभाग्य सम्पदा का वर दो, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय गजलक्ष्मी माँ वरदानी, मेरे घर में करो बसेरा-०२

संतान लक्ष्मी जय कल्याणी, मेरे घर में करो बसेरा-०४
भरी रहे मेरी गोद सदा, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
संतान लक्ष्मी जय कल्याणी, मेरे घर में करो बसेरा-०२

और इस भजन को भी देखें: माता लक्ष्मी मेरी भी किस्मत बना दो ना

जय वीर लक्ष्मी बलदायिनी माँ, मेरे घर में करो बसेरा-०४
रहूं निडर सदा तेरी कृपा से, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय वीर लक्ष्मी बलदायिनी माँ, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय विद्या लक्ष्मी माँ विज्ञानी, मेरे घर में करो बसेरा-०४
विद्या विवेक का दान करो, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय विद्या लक्ष्मी माँ विज्ञानी, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय विजय लक्ष्मी माँ महामाया, मेरे घर में करो बसेरा-०४
जीवन के हर पथ में जय हो, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय विजय लक्ष्मी माँ महामाया, मेरे घर में करो बसेरा-०२

जय विष्णुप्रिया जय सिंधुसुता, मेरे घर में करो बसेरा-०४
करो दृष्टि से अमृत वर्षा, दारिद्र हरो माँ मेरा-०२
जय विष्णुप्रिया जय सिंधुसुता, मेरे घर में करो बसेरा-०२


मिलते-जुलते भजन...