मेरे घर में करो प्रवेश शिव गोरा पुत्र गणेश,

  • mere ghar me karo parvesh gaura putra ganeshc

तुम हो श्रृष्टि में सबसे विशेष शिव गोरा पुत्र गणेश,
गोरा पुत्र गणेश मेरे घर में करो प्रवेश,
तुम हो श्रृष्टि में सबसे विशेष शिव गोरा पुत्र गणेश,

घर में कोई भी हॉवे पूजन,
सबसे पहले तुम्हे निमंतर्ण,
बिन तेरे नही कुछ शेश शिव गोरा पुत्र गणेश…

भोग तुम्हे लाडू का प्यारा,
पाँव सजा है थाल तुम्हारा,
खड़े सेवक दो आनेक शिव गोरा पुत्र गणेश….

सुख वेहवव के दाता हो तुम,
वेद ग्रंथो के ज्ञाता हो तुम,
तेरे कण कण में अवशेष शिव गोरा पुत्र गणेश,

चारो तरफ है राज तुमारा,
देवो का सरताज तू प्यारा,
माने ब्रह्मा विष्णु महेश,शिव गोरा पुत्र गणेश,

मिलते-जुलते भजन...