मेरे घर में गजानंद आना तुम
गणपति महाराज सुनो हे गजराज
रिद्धि सिद्धि संग लेकर आना तुम।।
मैं तो घर में बुलायी प्रभु आना तुम
मेरे घर में गजानंद आना तुम।।
पार्वती मैया को लाना
संग में पिता महेश को
कार्तिकेय को भूल ना जाना
नंदी वाहन नरेश को
मैंने घर को सजया
ढोल ताशे को बुलाया
प्रभु इतनी फिकर कर जाना तुम।।
मैं तो घर में बुलायी प्रभु आना तुम
मेरे घर में गजानंद आना तुम।।
मंगल मूरति कहती दुनिया
मंगल करने वाले तुम।।
जिस भी घर में शुभ गढ़िया हो
पहले आने वाले तुम।।
मैंने भजनों को गया
गीत प्यार से सुन्या
प्रभु इसको भूल न जाना तुम।।
मैं तो घर में बुलायी प्रभु आना तुम
मेरे घर में गजानंद आना तुम।।