मेरे घर आना माँ
बोलो लक्ष्मी मैया की जय !
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ-०२
मैया लक्ष्मी तुहीं सर्व शक्ति तुहीं, तुझे पूजे जमाना माँ,
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ-०२
जिस आँगन में मैया तेरी पइयाँ पड़े, यश वैभव मिले सुख शांति बढ़े,
जय जय माँ, बोलो जय जय माँ,
जिस आँगन में मैया तेरी पइयाँ पड़े, यश वैभव मिले सुख शांति बढ़े,
दीन दुःख के करे हीरा मोती घरे, मोती घरे,
तन मन से मैं निश दिन पूजन करूँ, कभी दर्शन दिखाना माँ,
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ-०२
इसे भी सुनें: ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है
तेरी कृपा से भूखे को भोजन मिले, पाये अन्न धन गरीब सबके किस्मत खुले,
जय जय माँ, बोलो जय जय माँ,
तेरी कृपा से भूखे को भोजन मिले, पाये अन्न धन गरीब सबके किस्मत खुले-०२
तेरी महिमा से मैया ये दुनिया चले, दुनिया चले,
बेटी आर्या नंदिनी तेरा वंदन करे, दया हर दम दिखाना माँ,
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ-०२
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ,
मैया लक्ष्मी तुहीं सर्व शक्ति तुहीं, तुझे पूजे जमाना माँ,
मेरे आँगन की शोभा बढ़ाना, कभी मेरे घर आना माँ-०४