मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्वार पे आया हूँ

  • mere damru wale baba tere dwar pe aaya hun

मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्ववार पे आया हु
मेरे देवा महादेवा तेरे द्वार पे आया हु

तुझको नहलाने को गंगा जल लाया हु
मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्ववार पे आया हु

तेरे संग नाचुगा मैं तेरे संग गाऊगा,
सवान महीने में कावड उठाऊ गा
तुझे बेट चडाने को फल फूल भी लाया हु
मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्ववार पे आया हु

ऐसा क्या काम करू मैं तेरी भगती मिल जाए
तेरे चरणों में रह के ये जिन्दगी खिल जाए
तुझे तिलक लगाने को चन्दन भी लाया हु
मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्ववार पे आया हु

तेरे जैसा भोला भाला देव न दूजा है,
सब नर नारी बाबा करे तेरी पूजा है
मैं राजन मोर को अपने संग में आया हु
मेरे डमरू वाले बाबा तेरे द्ववार पे आया हु

मिलते-जुलते भजन...