मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे

  • mere dada ji ne khadwa me dhuni ramai re

मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे
धुनी रमायी रे अखंड ज्योत जलई रे

देखो पैदल चल के आये रे देखो धुनी रमायी रे
जहाँ धुनी रमायी रे अखंड ज्योत जलई रे
मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे

देखो निशान लेके आये रे जहाँ धुनी रमायी रे
जहाँ धुनी रमायी रे अखंड ज्योत जलई रे
मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे

गुरु पूनम मेला लागे रे जहाँ धुनी रमायी रे
जहाँ धुनी रमायी रे अखंड ज्योत जलई रे
मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे

भक्त करते है भंडारे रे जहाँ धुनी रमायी रे
जहाँ धुनी रमायी रे अखंड ज्योत जलई रे
मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे

मिलते-जुलते भजन...