मेरे बांके बिहारी लाल तुम इतना ना करिओ श्रृंगार
मेरे बांके बिहारी लाल,
बांके बिहारी लाल,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना मत करिओ श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल।
हाँ, तोरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा पीला पटका।
हाँ, तोरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा पीला पटका,
तोरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा पीला पटका,
तोरी टेढ़ी मेढ़ी चाल,
तोरी टेढ़ी मेढ़ी चाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल।
हाँ, तोरी मुरलिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा नीला पटका।
हाँ तोरी मुरलिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा नीला पटका,
तोरी मुरलिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा नीला पटका,
तोरे घूंघर वाले बाल,
तोरे घूंघर वाले बाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल।
हाँ, तोरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा काला पटका।
हाँ, तोरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा काला पटका,
तोरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तोरा काला पटका,
तोरे गले वैजयंती माल,
तोरे गले वैजयंती माल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर लग जाएगी।
बोलो बांके बिहारी लाल की- जय !
और इस भजन को भी देंखें : सांवरे सांवरे मेरे घर आओ कभी