मेरे बना दो काम गणेशा तुम को मेरा प्रणाम

  • Mere Bana Do Kaam Ganesha Tum Ko Mera Pranaam

मेरे बना दो काम गणेशा
तुम को मेरा प्रणाम
तुम को मेरे प्रणाम गणेशा
हो देव भाजति हू सुबहो शाम
गणेशा तुम को मेरा प्रणाम।।

तुम्हारा नाम जो ध्यवे गणेशा
तोहरी शरण जो आवे गणेशा
आज है जाग्राते की वेलटोरे जयकारे
जो लगवे गणेशा पता है सुख वो तमाम गणेशा
तुम को मेरे परनाम गणेशा।।

तुम्हारी देव बात निराली
तू अमावस को करते दीवाली
जिस ने पुकारा देव सचे मन से
उस ने देव मंज़िल पाली
बालीके दुःख की भी तालो श्याम गणेशा
तुम को मेरे परनाम गणेशा।।

मिलते-जुलते भजन...