मेरे बना दो काम गणेशा तुम को मेरा प्रणाम
मेरे बना दो काम गणेशा
तुम को मेरा प्रणाम
तुम को मेरे प्रणाम गणेशा
हो देव भाजति हू सुबहो शाम
गणेशा तुम को मेरा प्रणाम।।
तुम्हारा नाम जो ध्यवे गणेशा
तोहरी शरण जो आवे गणेशा
आज है जाग्राते की वेलटोरे जयकारे
जो लगवे गणेशा पता है सुख वो तमाम गणेशा
तुम को मेरे परनाम गणेशा।।
तुम्हारी देव बात निराली
तू अमावस को करते दीवाली
जिस ने पुकारा देव सचे मन से
उस ने देव मंज़िल पाली
बालीके दुःख की भी तालो श्याम गणेशा
तुम को मेरे परनाम गणेशा।।