मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
आने से तेरे आने से, आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं-०२
सूनी पड़ी हैं, देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में, आ हा,
मेरी गलियों में मच जाए धूम, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं-०२
सूनी पड़ी हैं, देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया में, आ हा,
मेरी बगिया में खिल जाएं फूल, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है-०२
सूना पड़ा है, देवा सूना पड़ा है
मेरे अंगना में, आ हा,
मेरे अंगना में आए बहार, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
आगे यह भी देंखें: श्री लक्ष्मी अमृतवाणी
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है-०२
सूना पड़ा है, देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में, आ हा,
मेरे मंदिर में जग जाए ज्योत, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरा पलना देवा सूना पड़ा है-०२
सूना पड़ा है, देवा सूना पड़ा है,
मेरे पलने में,आ हा,
मेरे पलने में झूले नन्दलाल, गजानन्द तेरे आने से-०२
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२
आने से तेरे आने से, आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम, गजानन्द तेरे आने से-०२