मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

  • mera dana pani chale maiya tere naam se

मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से
मरे जीने की कहानी मैया तेरे नाम से

जब से मैया तेरा मैं दीवाना हो गया
संग मेरे सारा यह जमाना हो गया
मेरी हर इक निशानी मैया तेरे नाम से
मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

मेरा घर परिवार सब तेरा है मैया
तेरे चरणों में रहन बसेरा है मैया
घर ज्योत नुरानी मैया तेरे नाम से
मेरा दाना पानी चले मैया तेरे नाम से

योगी लाडला ना तुझको भुलायेगा कभी
तू बुलाएगी तो दौड़ा चला आएगा तभी
मेरा चमके सितारा मैया तेरे नाम से

मिलते-जुलते भजन...