मेरा भोला डमरू वाला है

  • Mera Bhola Damroo Wala Hai

मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला है सबसे निराला-०२
तू डमरू भजाये भक्तों को भाये, भक्त तुझपे रिझाये महा देव कहलाये-०२
महा देव कहलाये-०३
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला।

निकल पड़ा मैं भव सागर में तेरी आस लगाये, हो… तेरी आस लगाये,
संकट हरलो आकर मेरा विपदा पास ना आये, हो… विपदा पास ना आये,
तेरा भक्त है अनजान राखो मेरी आके शान-०२
तू डमरू भजाये भक्तों को भाये, भक्त तुझपे रिझाये महा देव कहलाये-०२
महा देव कहलाये-०३
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: भज मन राम चरण सुखदाई

दुनिया जाने क्या होता है भक्त भगवान का नाता, हो.. भक्त भगवान का नाता,
नादान तुम्हरे चरणों में ऐसा दुःख क्यों है पाता, हो.. ऐसा दुःख क्यों है पाता,
कहता ह्रदय भक्त भगवान देदो चरणों में स्थान-०२
तू डमरू भजाये भक्तों को भाये, भक्त तुझपे रिझाये महा देव कहलाये-०२
महा देव कहलाये-०३
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला।

लोगो के है कितने सहारे मेरा सहारा तू ही तो है, मेरा सहारा तू ही तो है,
भटक न जाऊं अपने पथ से मेरा सपना तू ही तो है,मेरा सपना तू ही तो है,
जब भी तेरा ध्यान धरूं मैं मन मंदिर में तुझको पाऊं-०२
तू डमरू भजाये भक्तों को भाये, भक्त तुझपे रिझाये महा देव कहलाये-०२
महा देव कहलाये-०३
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला है सबसे निराला,
तू डमरू भजाये भक्तों को भाये, भक्त तुझपे रिझाये महा देव कहलाये-०२
महा देव कहलाये-०३


मिलते-जुलते भजन...