मेहँदी तुलसी की
हांथो में, हो ओ ओ…
हाथों में मेहँदी रचाई तुलसी जी, गाओ बधाई हो-०२
गाओ बधाई सखी, गाओ बधाई-०२
तुलसी विवाह की घड़ी शुभ आयी, गाओ बधाई हो-०२
सोलह श्रृंगार करे तुलसी रानी-०२
शालिग्राम जी की बनेगी पटरानी-०२
सोलह श्रृंगार करे तुलसी रानी,
शालिग्राम जी की बनेगी पटरानी,
लाज से, हो ओ ओ…
लाज से पलकें झुकाई तुलसी जी, गाओ बधाई हो,
तुलसी विवाह की घड़ी शुभ आयी, गाओ बधाई हो।
और इसे भी सुनें: पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी
बिंदी टीका से चेहरा है दमके-०२
गले में माला पांव पायलिया छनके-०२
बिंदी टीका से चेहरा है दमके,
गले में माला पांव पायलिया छनके,
चुनरिया, हो ओ ओ…
चुनरिया ओढ़ के आई तुलसी जी, गाओ बधाई हो,
तुलसी विवाह की घड़ी शुभ आयी, गाओ बधाई हो।
तुलसी मैया से सोहे घर आँगन-०२
शुभ विवाह का दिन आया मनभावन-०२
तुलसी मैया से सोहे घर आँगन,
शुभ विवाह का दिन आया मनभावन,
बज उठी, हो ओ ओ…
बज उठी प्यारी शहनाई सखी रे, गाओ बधाई हो,
तुलसी विवाह की घड़ी शुभ आयी, गाओ बधाई हो,
गाओ बधाई सखी, गाओ बधाई-०२
तुलसी विवाह की घड़ी शुभ आयी, गाओ बधाई हो-०२


