मैया मेरी विनती कबूल करना

  • mayiya meri vinti kabool karna

मैया मेरी विनती कबूल करना
अमर हमारा सुहाग रखना

मैया के सिर पर मुकट सजा है
मुकट सजा है हीरे मोती से जड़ा है
मेरे भी टीके की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मैया का माथे पर बिंदिया सजी है,
बिंदिया सजी है चम चम चमकी है
मेरे सिन्धुर की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मैया के अंग पर चोला सजा है,
चोला सजा है गोटा चांदी से सजा है
मेरे भी चुनडी की लाज रखना
अमर हमारा सुहाग रखना

मिलते-जुलते भजन...