मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये

  • mayia tere naam ke diwane ho gaye

मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

तेरे बिन दिल कही लगता नहीं,
मन का चिराग मेरा जगता नहीं,
सारी दुनिया से बेगाने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

तेरे बिना मैया मुझे कुछ भाता नहीं,
चैन मेरे दिल को भी आता नहीं,
लबो पे तेरे ही तराने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

हम सब तेरे बच्चे है माईए,
अक्लो के थोड़े थोड़े कच्चे है मईया,
पुरण ये मन के अफ़साने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये……..

मिलते-जुलते भजन...