मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है

  • mayia ji ke mandir ko maine phoolon se sajaya hai

मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
मईया मेरी चली आओ अब आपको बुलाया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
हो मईया जी के मन्दिर को।

मईया तू ही अम्बे है मईया तू ही काली है,
मईया जगदम्बे है तूने जगत रचाया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
हो मईया जी के मन्दिर को।

मईया तू यमुना है मईया तू सरयु है,
मईया तू गंगा है पाप जग का मिटाया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
हो मईया जी के मन्दिर को।

राम तेरा अपना है श्याम तेरा अपना है,
माँ धन्य तेरा आचल है बड़ा प्यार लुटाया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
हो मईया जी के मन्दिर को।

मईया तू जननी है तेरे कदमो में जन्नत है,
जो रहे तेरी पूजा में भव सागर तिराया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
मईया मेरी चली आओ अब आपको बुलाया है,
मईया जी के मन्दिर को मैंने फूलों से सजाया है,
हो मईया जी के मन्दिर को।

मिलते-जुलते भजन...