माता पार्वती के प्यारे हम सबके राज दुलारे

  • Mata Parvati Ke Pyare Hum Sabke Raj Dulare

माता पार्वती के प्यारे हम सबके राज दुलारे,
आने से जिनके आ जाती है बहार,
आज यहाँ लगा है उन्ही का दरबार,
सारे मिलकर बोलो गणपति बाप्पा की जय जयकार।।

माता पार्वती के प्यारे
हम सबके राज दुलारे
आने से जिनके आजाती है बहारे
आज यहा लगा है उन्ही का दरबार
सारे मिलकर बोलो गणपति बप्पा की जे जयकार

देव में सर्वप्रथम ये पूजते है
अलग अलग नामो से ये जाने जाते है

डूब रही नैया भी ये लगते है पार
सारे मिलकर बोलो गणपति बप्पा की जय जयकार

विघना हरता ये हम सबके दाता
सुख समृद्धि सब इन्ही से आता

ड्ज लगा के ढोल बजके हो जाओ तैयार
सारे मिलकर बोलो गणपति बप्पा की जय जयकार

मिलते-जुलते भजन...