माता के मंदिर को सोने का बनाना है

  • mata ke mandir ko sone ka banana hai

माता के मंदिर को सोने का बनाना है
सेवा मे करो करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ना है

माता के मंदिर का ईस शहर करनाल का॥
चर्चा हो ज़माने मे इसे ऐसा सजाना है

नही कोई जबरदस्ती करो दान यथा शक्ति ॥
थोडा है थोडा दो केसा शर्ममाना है

जो पास हमारे है उस माँ का दिया तो है॥
उसे अर्पण करने मे केसा शर्ममाना है

गुलशन जी कहते है दर्शन जी बताते है ॥
ये दान शान्त तेरा कभी व्यर्थ ना जायेग
माता के मंदिर को सोने का बनाना है
सेवा मे करो करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ना है !
नियां भाज रही,

मिलते-जुलते भजन...