मंजू बाईसा आया पाँवनिया

  • manju bayisa aaya pawaniya

आई कलकत्ता में शुभ घड़ियां,
श्री मंजू बाईसा आया पाँवनिया ।।

बसन्त पंचमी का आया उत्सव,
बाबोसा भगवान का जन्ममहोत्सव…-2
ढोल नगाड़े बाजे शहनाईया,
श्री मंजू बाईसा आया पाँवनिया,
आई कलकत्ता में…..

दुल्हन सी नगरी सजाई है,
राहों में पलके बिछाई है….-2
घर द्वार सजे, बांधे तोरणियाँ,
श्री मंजू बाईसा आया पाँवनिया,
आई कलकत्ता में…..

श्री मंजू बाईसा का करने दीदार,
कबसे खड़े है नर ओर नार….-2
दर्शन को तरस रही है अंखिया,
श्री मंजू बाईसा आया पाँवनिया,
आई कलकत्ता में…..

श्री बाबोसा मंडल की राखी है लाज,
प्राची गाये मंजू बाईसा आया है आज….-2
दिलबर भक्तो में छाई खुशिया,
श्री मंजू बाईसा आया पाँवनिया,
आई कलकत्ता में…..

मिलते-जुलते भजन...