मंगल तू कर्ता दुखड़े तू हर्ता
यंहा पहले तुझे ध्याने जो
सिद्ध काज तू ही उस के है करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बप्पा
शिव से वरदान मिला है तुझे जो भी ध्यान गा
मिटेंगी सारी बाधाएं ऐसा वर पायेगा
पायेगा किनारा बोलो जय हो गणपति बप्पा
जिस पे तू कर देता किरापा गले से लगता है
दूर दुख सब हो जाता है भाग्य बन जाता है
मिलाता सहारा बोलो जय हो गणपति भप्पा
बोलो जय हो गणपति बप्पा
शुद्ध मन से वंदन तेरा यह जो भी करता है
उसी बाधा और संकट सब पल में तू हरता है
सही को है तारा बोलो जय हो गणपति बप्पा