मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से पुकारे

  • mandir se daudi chali aaoongi koi dil se pukaare

मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी कोई दिल से पुकारे,

पहला संदेसा मेरे राम का आया ,
रामा का आया धनुषधारी का आया,
सीता का रूप धर आऊंगी कोई दिल से पुकारे….

दूजा संदेसा मेरे विष्णु का आया,
विष्णु जी का आया चक्करधारी का आया,
लष्मी का रूप धार आऊंगी कोई दिल से पुकारे…..

तीजा संदेसा मेरे भोले का आया,
भोले का आया मेरे शंकर का आया,
गोरा का रूप धार आउंगी कोई दिल से पुकारे…….

जब भी संदेसा मेरे भक्तो का आया,
भक्तो का आया मेरे सेवक का आया,
दुर्गा का रूप धार आउंगी कोई दिल से पुकारे…….

मिलते-जुलते भजन...