मन में तो आवे भजन बनाऊं

  • man me to aave bhajan banau

मन में तो आवे भजन बनाऊं

मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
भजन बना के बालासा
भजन बना के बालासा तुझको रिझाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं …

बुद्धि है कोरी, ज्ञान भी नहीं है
कैसे बखानू तुझे शब्द ही नहीं है
बुद्धि है कोरी, ज्ञान भी नहीं है
कैसे बखानू तुझे शब्द ही नहीं है
भावों के भंवर से बालासा-2, कैसे पार पाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं …

भक्त शिरोमणि राम के हो प्यारे
अष्टसिद्धि के दाता सिया के दुलारे
भक्त शिरोमणि राम के हो प्यारे
अष्टसिद्धि के दाता सिया के दुलारे
सिंदूरी चोला वाले-2, कैसे मैं रिझाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं …

अद्भुत रूप है अति मनभावन
तुम हो प्रभुजी मेरे, पतितो के पावन
अद्भुत रूप है अति मनभावन
तुम हो प्रभुजी मेरे, पतितो के पावन
द्वार खड़ा मै तेरे-2, मेहर तेरी पाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं …

मैं हूं गरीब तुम गरीब नवाज़ हो
मेरे हर सवाल का प्रभु तुम ही जवाब हो
मैं हूं गरीब तुम गरीब नवाज़ हो
मेरे हर सवाल का प्रभु तुम ही जवाब हो
तुमसे ही हस्ती मेरी-2, तुम्ही में समाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
भजन बना के बालासा
भजन बना के बालासा तुझको रिझाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं
मन में तो आवे भजन बनाऊं …

मिलते-जुलते भजन...