मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
मन में विश्वाश न होगा मैं कैसे नमन करू गा,
मन में मेरे ये है उल्जन,
मुझ पापी को क्या होंगे दर्शन,
साई बाबा से मिलने की मैं कैसे लगन करुगा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
साई श्रद्धा दो साई सबुरी दो,
जीबिया साई रटे गी कैसे लख चौरासी कटे गी कैसे,
मन को वश में करने का मैं कैसे यतन करुगा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
नागर ने जो देखा दर्पण व्यर्थ गवाया मैंने जीवन,
मैं अपने अभिमान को तेरे दर पे नमन करू गा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
