ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया

  • mamatmayi dya kijiye meri mayia

ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिये,
ममतामयी दया कीजेए मेरी मैया,
चरणों से लगा लीजिये मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिये….

देके चरणों की सेवा हमें मेरी मैया,
मेरी किस्मत बना दीजिये मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिये….

छोड़ दर तेरा जाएँ कहाँ मेरी मैया,
अपने दर पे बुला लीजिये मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिये…..

दास सोनू को अपना बना के मेरी मैया,
भव से पार लगा दीजिये मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिये……

मिलते-जुलते भजन...