मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

  • maiyya tere hi bharose mera parivaar hai

मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव कि मांझी तू ही पतवार है
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया
तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया
पूरा परिवार ये मेरा तेरा कर्ज़दार है
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया
कहेता है ये जगत तेरा बड़ा उपकार है

मिलते-जुलते भजन...