मइया तेरो लल्ला

  • Maiya Tero Lalla

जय श्री कृष्णा !
जय श्री कृष्णा !

जय श्री कृष्णा !
जय श्री कृष्णा !

करतीं शिकायत यशोदा से आ के,
करतीं शिकायत यशोदा से आ के, सारे ब्रज के छोरी,
री मइया तेरो लल्ला, करता है चोरी-०३

देख के मौका चुपके से घुस जाये, घर का सारा माखन चट कर जाये,

देख के मौका चुपके से घुस जाये, घर का सारा माखन चट कर जाये,
पीठ पे चढ़के बाल सखा के,
पीठ पे चढ़के बाल सखा के, खींचे छींक की डोरी,
री मइया तेरो लल्ला, करता है चोरी-०३

जय श्री कृष्णा !
जय श्री कृष्णा !

जय श्री कृष्णा !
जय श्री कृष्णा !

अपने तो खाये ग्वाल बाल को खिलाये, पकड़े कोई चोरी तो ये अकड़ देखाये,

अपने तो खाये ग्वाल बाल को खिलाये, पकड़े कोई चोरी तो ये अकड़ देखाये,
चटकारे ले खाता है माखन,
चटकारे ले खाता है माखन, और करे बरजोरी,
री मइया तेरो लल्ला, करता है चोरी-०३

सारे ब्रज में चर्चा यही चहुँ ओर है, नन्द को छोरा कुंदन माखन को चोर है,

सारे ब्रज में चर्चा यही चहुँ ओर है, नन्द को छोरा कुंदन माखन को चोर है,
लाड़ प्यार तेरो बन गयो मइया,
लाड़ प्यार तेरो बन गयो मइया, है तेरी कमजोरी,
री मइया तेरो लल्ला, करता है चोरी-०३


मिलते-जुलते भजन...